मऊ। आदेडिह स्थित आरबी मेमोरीयल पब्लिक स्कूल में शनिवार को होली उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। बच्चों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की मस्ती की। कार्यक्रम में नर्सरी से लेकर कक्षा आठ तक के बच्चों ने रंगों के पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम मे विद्यालय प्रबंधक शोभित सिंह, प्रधानाचार्या संतोष पांडेय शिक्षक संगीता सिंह, सुधा सिंह, रिंकी तिवारी साधना गुप्ता, साधना सिन्धि, निकिता सिंह, रूपा केडिया, नन्दिनी मौर्या, गोविन्द कुमार, नवीन यादव, राज आलवानी, आदिल जीया व कृष्ण किशोर उपस्थित थे। कार्यक्रम में अभिभावको को भी आमंत्रित किया गया था जिसमे उन्हें गेम्स खिलाया गया और सभी ने उस खेल को मजे से खेला और अंत में बच्चों को प्रोत्शाहित भी किया।