रिपोर्ट, आनंद गौड़ 

पासी समाज के लोगों ने शनिवार को तहसील पर गांव समाजी ताल से अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग की, इसके बाद उपजिलाधिकारी ने राजस्व निरीक्षक को जांच सौंपी, वहीं मुस्लिम ग्राम वासियों ने कहा कि पासी समाज के लोग हम लोगों पर झूठा आरोप लगा रहे हैं।
सगड़ी /आजमगढ़ : सगड़ी तहसील के हिरनई गुल्लीगढ़ के दर्जनों ग्रामीणों ने ग्राम सभा के ताल पर कुछ लोगों द्वारा किए गए अवैध कब्जे को हटाने की मांग लेकर शनिवार को तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया, और उपजिलाधिकारी सगड़ी को ज्ञापन दिया। उपजिलाधिकारी सगड़ी राजीव रतन सिंह ने राजस्व निरीक्षक बिलरियागंज को जांच कर आख्या देने का निर्देश दिया है। हिरनइ गुल्लीगढ़ ग्राम में स्थित गाटा संख्या 205, 315 व 327 ताल के लिए छूटा हुआ है, जो सार्वजनिक हित में प्रयुक्त होता है। इस पर गांव के ही कई लोगों ने काफी दिन से कब्जा कर रखा। ग्रामीण जब सामाजिक प्रयोजन के लिए इस तालाब में जाते हैं तो कब्जेदार उन्हें प्रताड़ित करते हैं। ताल पर हुए अवैध कब्जे को हटाने के लिए गांव के दर्जनों महिला और पुरुषों ने सगड़ी तहसील में एकत्रित होकर प्रदर्शन किया और एस.डी.एम  को ज्ञापन देकर अवैध कब्जा हटवाने की मांग की। वहीं हिरनई गुल्लीगढ़ गांव के मुस्लिम समाज के लोगों ने इस तरह के आरोप को झूठा बताया, और कहा गाटा संख्या 205, 315, 327 ताल के लिए छूटा हुआ है, जो सार्वजनिक हित में है, जो चाहे वह इस गाटा संख्या 205 ,315, 327 में आकर ताल का उपयोग कर सकता है, लेकिन गाटा संख्या 317 में निजी मछली पालन का कार्य किया जाता है, उसमें अगर कोई मछली मारने का काम करेगा तो उसे मना किया जाएगा, जहां पर गांव समाज का ताल है वहां पर जाकर पासी समाज के लोग मछली मारे या जो चाहे वह करें हमें कोई मतलब नहीं है। इस दौरान किस्मती देवी, शांति, दुर्गावती, राजकुमारी, सुनीता, सीता, सीरई,सूरत, जोगेंद्र, रघुनाथ, कैलाश, मनोज आदि लोग उपस्थित रहे।