आजमगढ़ में विदेशी महिला लूसी चार्लोट बन कर लूटा 18 लाख, एक आरोपी 6 मोबाइल के साथ गिरफ्तार, जाने पूरा प्रकरण

आजमगढ़ । साइबर अपराधी रोजाना लोगों को फेसबुक या व्हाट्सएप चैट के बहाने दोस्ती करते हैं, और अपने माया जाल में फंसा कर लाखों रुपया लूट लेते हैं, ऐसा ही प्रकरण आजमगढ़ जनपद में देखने को मिला है, जब बिहार के एक अपराधी ने आजमगढ़ के एक आदमी से फेसबुक पर विदेशी महिला बनकर दोस्ती की, और महंगे गिफ्ट व करोडो रुपये देने के बहाने 18 लाख की साइबर ठगी कर ली, इस मामले में अपना धन गवा चुके व्यक्ति ने साइबर पुलिस से संपर्क किया, इसके बाद साइबर पुलिस ने गैंग के एक साइबर अपराधी को नवादा बिहार से गिरफ्तार कर उसके पास से 06 मोबाइल फ़ोन बरामद किया है। बता दे कि अपना धन कमा चुके राजेश कुमार राय सिधारी ने दिनांक 19-10-2022 को साइबर क्राइम थाना आजमगढ़ में प्रार्थना पत्र दिया की फेसबुक पर विदेशी महिला लूसी चार्लोट ने दोस्ती कर 25,000 UK Pound व् महंगे उपहार देने के नाम पर मुझसे करीब 18 लाख रूपये की साइबर धोखाधड़ी की गयी हैं। ठगी के शिकार हुए व्यक्ति की सूचना के आधार पर मु0अ0सं0 17/2022 धारा 419,420 भादवि व 66 सी, 66 डी आई0टी0एक्ट पंजीकृत किया गया। उक्त अपराध के सफल अनवारण एंव अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस महानिदेशक, साइबर क्राइम मुख्यालय लखनऊ, पुलिस अधीक्षक, साइबर क्राइम मुख्यालय लखनऊ, एंव पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के निर्देशानुसार तकनीकी संसाधनो का प्रयोग करते हुए विवेचना के मध्य प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना परिक्षेत्र आजमगढ़ द्वारा अभिसूचना संकलन करके कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तो उक्त अभियोग की विवेचना से नवादा व् नालन्दा बिहार अंतर्राज्यीय साइबर गैंग के 05 अभियुक्तों का नाम प्रकाश में आया, अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस महानिदेशक, साइबर क्राइम मुख्यालय लखनऊ से बिहार राज्य जाने हेतु परमिशन प्राप्त कर निरीक्षक विमल प्रकाश राय, साइबर क्राइम थाना आजमगढ़ के नेतृतव में टीम को रवाना हुई, दिनांक 04.03.2023 को प्रकाश में आये अंतर्राज्यीय साइबर गैंग के अभियुक्त सौरभ कुमार पुत्र अनंत कुमार निवासी मिरबिघा चकवे थाना वारिसलिन गंज जिला नवादा बिहार को उसके घर से गिरफ्तार किया किया, वहीं अन्य अभियुक्त रिपान्शु कुमार, दिलीप कुमार रिपेश कुमार उर्फ़ बिट्टू थाना कतरी सराय जिला नालंदा बिहार फरार हो गये ।


