UP NEWS: लखनऊ में आजमगढ़ के छोटे सुल्तान ने फिर जीता रेस, यूपी बिहार के दर्जनों नामी-गिरामी घोड़ो में सुल्तान का जलवा बरकरार

UP NEWS । लखनऊ के मलिहाबाद में रविवार को आयोजित प्रदेश स्तरीय घुड़दौड़ प्रतियोगिता में आजमगढ़ के छोटे सुल्तान (घोड़े) ने यूपी बिहार के आधा दर्जन से ज्यादा घोड़ों को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर यह साबित कर दिया, कि अभी हम ही अपने उम्र के घोड़ों में चैंपियन रहेंगे, इस दौड़ प्रतियोगिता में घुड़सवार शरीफ ने छोटे सुल्तान (घोड़े) पर सवारी की, वहीं इस रेस में दर्जनों घोड़ों ने भाग लिया, लेकिन छोटे सुल्तान ने सभी घोड़ों को पछाड़ते हुए काफी अंतर से यह रेस जीतकर अपने मालिक सलाहुद्दीन का नाम रोशन किया है । बता दें कि मलिहाबाद निवासी दौस खान ने बड़े उम्र व छोटी उम्र के घोड़ों की रेस कराई थी, जहां छोटी उम्र के घोड़ों की रेस में आजमगढ़ निवासी सलाहुद्दीन का घोड़ा छोटे सुल्तान ने प्रथम स्थान प्राप्त कर शील्ड पर कब्जा किया, वही बड़े घोड़ में लखनऊ निवासी अनवर सभासद का घोड़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। बता दें कि इसके पहले छोटे सुल्तान ने संत कबीर नगर निवासी अशोक राय (बडंगो) के द्वारा गोरखपुर स्थित हरपुर गांव में घुड़दौड़ का आयोजन किया था, जिसमें उत्तर प्रदेश के साथ-साथ बिहार के तमाम नामी गिरामी घोड़े व घुड़सवारों ने भाग लिया था, जिसमें छीहीं गांव के समाजसेवी सलाहुद्दीन का छोटे सुल्तान (घोड़ा) जो मात्र अभी ढाई साल की उम्र का है, इस घुड़दौड़ में भाग लिया था, और यूपी बिहार के तमाम नामी-गिरामी घोड़ों को पकड़ते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया था।