– जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन का दिखने लगा परिणाम
मऊ। पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जारी प्रदेश स्तरीय रैंकिंग में जनपद मऊ ने 9 वा स्थान हासिल किया है। ज्ञातव्य है कि अप्रैल 2022 की जारी रैंकिंग में जनपद मऊ का 56 वा स्थान था। जनपद मऊ में कुल 1 लाख 84 हजार 121 पात्र परिवार है, जिनमें से 1 लाख 25 हजार 888 परिवार ऐसे हैं, जिनमें कम से कम एक व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बन चुका है। यह कुल पात्र परिवारों का 68.37 प्रतिशत है। ज्ञातव्य है कि पूर्व में जनपद में आयुष्मान कार्ड बनाने की बहुत ही धीमी प्रगति को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी करते हुए इसे एक अभियान के रूप में चलाया, जिससे जनपद में आयुष्मान कार्ड बनाने की स्थिति में गुणात्मक सुधार आया। 4 मार्च को जारी प्रदेश स्तरीय रैंकिंग में जनपद ने 9 वा स्थान हासिल किया है। मंडल से जुड़े अन्य जिलों क्रमशः आजमगढ़ ने 10 वा तथा जनपद बलिया ने 26 वा स्थान प्राप्त किया है। आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाने हेतु जिलाधिकारी अरुण कुमार के निर्देश पर ग्राम पंचायत, ब्लॉक, तहसील एवं जिला स्तर पर शिविर लगाकर पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने की कार्यवाही की जा रही है। साथ ही जिलाधिकारी के निर्देश पर ही प्रत्येक रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेला के साथ आयुष्मान भारत मेला का आयोजन प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर किया जा रहा है,जिसमें आयुष्मान कार्ड धारकों के स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत इलाज की व्यवस्था की जा रही है। जिला प्रशासन का पूरा प्रयास है कि शासन की मंशा के अनुरूप आयुष्मान कार्ड धारकों को अधिक से अधिक इलाज की सुविधा प्रदान की जाए।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.