– शराब पीकर हुडदंग करने वालो को कड़ा सन्देश
अतरौलिया, आजमगढ़। मार्च महीने में पड़ने वाले आगामी त्यौहार होली को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रही हैं और सुरक्षा के दृष्टिगत कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती जिसे लेकर पुलिस पूरी तरह से सक्रियता बरत रही। इसीक्रम में स्थानीय नगर पंचायत में शनिवार को थाना प्रभारी प्रमेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया और लोगों को शांति एवं क़ानून के दायरे में रह कर त्यौहार मनाने का सन्देश दिया। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस प्रशासन ने लोगों से अवैध शराब की बिक्री व इसकी जानकारी देने की लोगो से अपील भी की, होली के दिन शराब की बिक्री बंद रहेंगी और शराबियों पर पुलिस कड़ी निगरानी रखेगी। ज्ञात हो कि इस बार होली और सब-ऐ-बरात एक साथ पड़ने के कारण पुलिस/प्रशासन के लोग पूरी चौकसी बरतने के साथ साथ फ्लैग मार्च के दौरान हुड़दंगियों को कड़ा संदेश भी दिया जा रहा हैद्य नगर पंचायत में सभी वार्डों में पुलिस ने फ्लैग मार्च कर लोगों से शांति और सौहार्द के साथ त्यौहार बनाने की अपील की साथ ही साथ शराब पीकर हुड़दंग करने वालों की जानकारी पुलिस को देने की बात कही। इस दौरान शराब की दुकानों का भी निरीक्षण किया गया। थाना प्रभारी ने नगर पंचायत लगे सीसीटीवी कैमरों की भी निगरानी की तथा सीसीटीवी कैमरों को हमेशा चालू हालत में रखने की हिदायत दी। इस मौके पर निरीक्षक रविंद्र प्रताप यादव उमेश यादव समेत पुलिसकर्मी मौजूद रहे।