रिपोर्ट, जेके शुक्ला 

(पवई) आजमगढ़ । माहुल बाजार के कुरैशी चौक पर रविवार को भाजपा के फायर ब्रांड नेता संजय मोदनवाल की अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ केंद्रीय (सदस्य) सैयद हैदर अब्बास चांद का स्वागत किया गया । स्वागत से अभिभूत सैयद हैदर अब्बास चांद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सभी वर्गों के लोगों को लेकर चलने का कार्य कर रही है । भाजपा की नीयत और नीति दोनों अच्छी है, कहा कि भाजपा की सरकार में हिंदू, मुसलमान, सिख, ईसई सभी लोगों को समान हक मिल रहा है, कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं का लक्ष्य है कि यूपी में आगामी होने वाले नगर पालिका, नगर पंचायतों की सभी सीटों के साथ ही साथ सभी लोकसभा की सीटें पर परचम फहराया जाए, इसके लिए कार्यकर्ता अभी से नगर पालिका सहित लोकसभा की तैयारी में जुट जाएं, कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि लोकसभा चुनाव में हमारे मुसलमान भाई भी भाजपा के पक्ष में वोट करेंगे, और सभी सीट जीता कर भाजपा की झोली में डालने का कार्य करेंगे, वहीं भाजपा नेता संजय मोदनवाल ने भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ केंद्रीय सदस्य सैयद हैदर अब्बास चांद को विश्वास दिलाया कि सभी कार्यकर्ता लोकसभा व आगामी होने वाले नगर पालिका, नगर पंचायत के चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं, और भाजपा नेतृत्व की झोली में आजमगढ़ की सभी नगर पालिका व नगर पंचायत के साथ ही साथ लोकसभा की सीट डालने का कार्य करेंगे । इस दौरान हरकेश गुप्ता बृजेश मौर्य अखिलेश गोपाल अग्रहरि पप्पू चौधरी प्रवचन मौर्य सलमान कुरेशी चंद्रजीत यादव आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे