– हुड़दंग करने व माहौल खराब करने वालों पर होगी कार्रवाई
अतरौलिया, आजमगढ़। आने वाले पर्व “शब-ए-बारात” और “होली” को लेकर आज थाना परिसर में थाना प्रभारी प्रमेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पुलिस, होमगार्ड, चौकीदार के साथ नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के सम्मानित लोग मौजूद रहे। बैठक में दोनों पर्व को लेकर प्रशासन व पुलिस की तैयारियों के संबंध में जानकारी देकर आये हुए लोगो से उनके महत्वपूर्ण सुझाव लिए गए। होलिका दहन स्थल को लेकर पुलिसकर्मियों को उनकी जिम्मेदारी बताई गई तथा होमगार्ड और चौकीदारों को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई। थाना प्रभारी ने कहा कि आपसी भाई चारे के साथ शांतिपूर्ण तरीके से दोनों पर्व को मनावे। होली में हुड़दंग ना करें पर्व में माहौल खराब करने वालों पर प्रशासन और पुलिस की पैनी नजर रहेगी जिन पर सख्त कार्रवाई कर जेल भेजा जायेगा। होली की पूर्व संख्या से लेकर रंग होली के रात तक पुलिस की ड्यूटी होगी वहीं शांति समिति बैठक में आमजन से अपील किया गया कि ऐसे क्षेत्र में होलिका का दहन ना करें जहां आगजनी की संभावना है। क्षेत्र के संभ्रांत लोगो द्वारा भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं होने को लेकर प्रशासन और पुलिस को आश्वत किया गया और भाईचारे के साथ हर साल की भांति शांति व सौहार्द से दोनों पर्वों को मनाने की सहमति बनी।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.