रिपोर्ट, वरुण सिंह 
आजमगढ़ ‌। गंभीरपुर थाना क्षेत्र की एक महिला को उसके पति के दोस्त ने चाय में नशीला पदार्थ डालकर पिला दिया, और महिला के साथ दुष्कर्म करने के साथ ही साथ अश्लील वीडियो भी बनाया, इसके बाद अश्लील वीडियो दिखाकर महिला के साथ काफी दिनों तक दुष्कर्म करता रहा, इस मामले में महिला ने गंभीरपुर थाने में पति के दोस्त के खिलाफ तहरीर दी तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जानकारी के मुताबिक दिनांक 04.03.2023 को थाना गम्भीरपुर क्षेत्र की एक महिला ने आकर तहरीर दिया, कि उसके पति का दोस्त अरूण मौर्य पुत्र मंगला मौर्य अक्सर हमारे घर आता था, दिनांक 28.01. 2023 की शाम को मेरे घऱ आकर चाय में कोई नशीला पदार्थ डाल दिया, जब हम चाय पीने लगी, तो हमें परेशानी होने लगी, इतने में अरूण हमारे साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया, और वीडियो बना लिया, वही वीडियो दिखाकर वादिनी ब्लैक मेलिग कर लगातार सम्बन्ध बनाता रहा ।