(फूलपुर) आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के सजई चकअमनाबाद में मां और बेटी की बन्द कमरे में जली लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। पुलिस ने पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।फूलपुर के सजई अमनाबाद निवासिनी शैलकुमारी 27 वर्ष पत्नी प्रेमनाथ प्रजापति पुत्री माही 4 वर्ष पुत्री प्रेमनाथ की बंद कमरे में दोनों की जली हुई लाश मिली। किसी ने डायल 112 पर दी, सूचना पर पहुँची पुलिस द्वारा बन्द कमरे का दरवाजा तोड़ कर दोनो की जली लाश को बाहर निकाला गया। उस समय मौके पर पति प्रेमनाथ और उसकी मां इशराजी मौजूद थी।प्रेमनाथ विदेश रहता था। पन्द्रह दिन पहले घर आया था। इसकी भनक आसपास के लोगों को भी नहीं हुई कि मां बेटी घर के अंदर जल कर मर गई है। किसी ने पुलिस को सूचना दी, मौके पर पुलिस आई दरवाजा तोड़ कर शव को निकाला, अंदर कमरे में रजाई, गद्दा, तकिया जली पड़ी थी। बन्द कमरे में मां बेटी की जली लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। मासूम बेटी और मां की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।मायके वालों का आरोप है कि ससुराल वालों ने दोनो को जलाकर मार डाला है। फूलपुर कोतवाली में भाई बब्लू प्रजापति ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दिया है। शैलकुमारी का मायका पवई थाना के बेलवाई में है। शैलकुमारी की शादी 2012 में हुई थी। मौके पर घर पर इस समय कोई नहीं है। घर पर ताला बंद है। गांव में लोग तरह तरह के कयास लगा रहे है। कोतवाली प्रभारी अनिल सिंह का कहना है कि शैलकुमारी के मायके वालों द्वारा तहरीर दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पति प्रेमनाथ को पूछताछ के लिए कोतवाली लाया गया है। दोनो मां बेटी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।