रिपोर्ट, श्याम सिंह 
संवादसूत्र, माहुल (आजमगढ़) । अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल कस्बे में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, कस्बा निवासी एक शख्स ने अपने पत्नी को पहले राड से मारकर हत्या की, इसके बाद उसके शव पर डीजल छिड़ककर जलाया, और अपना गुनाह छिपाने की लिए अध जले शव को ले जाकर रात के अंधेरे में दफन भी कर दिया, इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मायके वालों ने पति के ऊपर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दिया है, तहरीर मिलते ही अहरौला पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दिया है, जानकारी के मुताबिक मऊ जनपद के कसवारा पठान मोहल्ला निवासिनी जरीना कुरैशी पुत्री वजीर ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा कि उसकी छोटी बहन शाहिना की शादी अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल कस्बे के वार्ड न आठ निवासी आशिफ कुरैशी पुत्र इमरान के साथ चार साल पहले हुई थी।शादी के बाद से ही शाहिना का पति उसे दहेज के लिए बार बार प्रताड़ित करता रहा। आरोप है कि दिनांक 3 मार्च को आशिफ ने शाहिना के सिर पर लोहे के रॉड से प्रहार कर उसे मार दिया, और सबूत मिटाने के लिए उसपर डीजल छिड़क कर जला भी दिया। यही नहीं उसकी अधजले शव को रात में ही पास के कब्रस्तान में दफन भी कर दिया। पुलिस को दिए गए, शिकायती पत्र में उसने मृतका के पति पर कठोर कार्यवाही की मांग की है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अहरौला योगेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि घटना का शिकायती पत्र मिलने के बाद पुलिस द्वारा आशिफ कुरैशी को हिरासत में ले लिया गया है।घटना के सत्यता की जांच पड़ताल की जा रही। मृतका के भाई और अन्य स्वजनों को बुलाया गया है।