(फूलपुर) आजमगढ़ । फूलपुर कोतवाली पुलिस ने हत्या में वांछित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जानकारी के मुताबिक दिनाक- 5.03.2023 को राजदीप प्रजापति पुत्र स्व0 संतराम प्रजापति निवासी बेलवाई थाना पवई ने थाना स्थानीय पर शिकायत किया कि अभियुक्त प्रेमनाथ प्रजापति से वादी की बहन शैल कुमारी की शादी सन् 2012 में अमनाबाद में हुई थी। अभियुक्त प्रेमनाथ प्रजापति दिनांक 04.03.23 को बाहर से आकर अपने पत्नी के साथ मार पीट झगड़ा करना व अभियुक्तों द्वारा वादी की बहन शैल कुमारी व उसकी 05 वर्ष की बेटी माही को हत्या कर शव को जलाकर चारपाई पर रखा दिया गया, इस मामले में पुलिस ने मु0अ0सं0 99/23 धारा 302 भादवि पंजीकृत किया गया तथा बाद बिवेचना धारा 201/34 भादवि की बढोत्तरी की गयी जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक फूलपुर अनिल कुमार सिंह द्वारा सम्पादित की जा रही है।
गिरफ्तारी का विवरण
दिनांक 07.03.2023 को प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह हमराहियों के साथ उपरोक्त से सम्बन्धित पंचायतनामा की रिपोर्ट की द्वितीय प्रति प्राप्त हुई, जिसके अवलोकन से पाया गया है कि मृतका शैल कुमारी की मृत्यू का कारण THROATNING अंकित होने के कारण अंकित है, प्रथम दृष्टया मृतका की मृत्यु के सम्बन्ध में सूचना मिली कि दिनांक 04.3.2023 को ग्राम चकअमना बाद में जो घटना हुई थी, उस घटना को मृतका का पति प्रेमनाथ प्रजापति व उसका भाई 2. शोभनाथ प्रजापति पुत्रगण पुत्र स्व0 रामसेवक प्रजापति व उसकी माँ 3. इसराजी पत्नी स्व0 रामसेवक प्रजापति निवासी ग्राम चक अमनाबाद थाना फूलपुर जिला आजमगढ़ मिलकर मृतका शैल कुमारी का गला दबाकर मार दिया गया, और मृत्यु के बाद डीजल उसके ऊपर डालकर शव को उसके चारपाई पर डालकर जिस पर उसकी बेटी सो रही था दोनो को जला दिया गया। पीएम किरोर्ट के द्वितीय प्रति के अवलोकन के उपरान्त मृत्यू का कारण THROATNING पाये जाने पर गला दबाने से पाये जाने पर अभियोग में धारा 201/34 भादवि की वृद्धि की जा रही है। मुकदमा की विवेचना धारा 302/201/34 भादवि में सम्पादित करते हुये अम्बारी चौराहे से तीनों अभियुक्तों को समय करीब 11.10 बजे हिरासत लेकर जेल भेज दिया