रिपोर्ट, जेके शुक्ला 

(फवई) आजमगढ़। होली के पूर्व संध्या पर भाजपा के फायर ब्रांड नेता व माहुल के प्रतिष्ठित मिष्ठान व्यापारी संजय मोदनवाल ने समाज के आखिरी पायदान के लोगों के भी जाकर के होली की खुशियां बाटी, वहीं

 

मुस्लिम बस्ती में पहुंचकर मुसलमानों को शबे बारात पर्व की बधाई भी दी, इस दौरान भाजपा नेता संजय मोदनवाल ने आधा दर्जन परिवार के बीच रंग, गुलाल, मीठा आदि वितरित किया, संजय मोदनवाल द्वारा मिष्ठान पाकर धरकार समाज के लोगों में खुशी देखने को मिली, धरकार समाज का कहना है कि भाजपा नेता संजय मोदनवाल ही केवल हम लोगों के साथ होली की खुशियां मनाने आए हैं, अभी तक कोई नेता या समाज का आदमी हम लोगों के बीच अभी नहीं आया है । संजय मोदनवाल द्वारा मिठाई व होली के रंग आदि सामान पाकर हम लोगों को काफी अपार खुशी हो रही है, वही संजय मोदनवाल ने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सपना है कि समाज के आखिरी पायदान के व्यक्ति की खुशी में ही आखिरी खुशी मिलती है, इसलिए प्रधानमंत्री की प्रेरणा व योगी जी के मार्गदर्शन में हम आज धरकार समाज के बीच होली की खुशी बांट रहे हैं ।