रिपोर्ट, राजेश सिंह 
(अतरौलिया) आजमगढ़। जनपद के साथ ही साथ अतरौलिया क्षेत्र में रंगों का पर्व होली की तैयारियां शुरु हो गई हैं। दुकानों पर सजे रंग गुलाल व पिचकारी लोगों को अपनी और आकर्षित कर रहे हैं। बाजार में हर्बल गुलाल व रंगों की मांग भी काफी अधिक है। नगर के व्यापारियों को इस बार होली पर्व पर अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है। रंगों के पर्व होली के आते ही नगर के केशरी चौक, बब्बर चौक, हनुमान गढ़ी, गोला बाजार, बरन चौक समेत ग्रामीण क्षेत्रों में रंग, गुलाल की स्टालें सज चुकी हैं। दुकानों पर सजे रंग, गुलाल व पिचकारी लोगों को अपनी और आकर्षित कर रहे हैं, तो वही गुजिया और नमकीन की भी काफी बिक्री बढ़ी हुई है। इस बार होली पर बांसुरी, मोटरसाइकिल, स्कूटर एवं पशु पक्षी की शक्ल सहित विभिन्न आकारों में पिचकारियां व रंग विरंगे मुखौटा भी मौजूद हैं। बाजारों में 30 से लेकर हजार रुपये तक की कीमत की पिचकारी मिल रही है। इसके चलते नगर के दुकानदारों ने होली से एक सप्ताह पूर्व ही पर्व पर बिकने वाले सभी सामानों को दुकानों में सजाना शुरू कर दिया था। वहीं बाजार में होली का पर्व आते ही ग्राहकों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। स्थानीय दुकानदार पवन कुमार ने बताया कि पिछले 12 वर्षों से दुकान लगा रहे हैं। दुकान में तरह-तरह की रंग बिरंगी पिचकारिया मौजूद है, वही हर्बल रंग व हर्बल अबीर भी उपलब्ध है। ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ नजर आ रही है लेकिन महंगाई का असर साफ दिखाई दे रहा है फिर भी लोगों को उम्मीद है कि इस बार बिक्री में इजाफा होगा। दुकान में सभी प्रकार के मुखोटे पिचकारी रंग अबीर टोपी इत्यादि सामान लगाए गए हैं जहां लगातार ग्राहकों की भीड़ बढ़ती जा रही है। वही होली को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद है ।कहीं भी किसी हुड़दंग से निपटने के लिए पुलिस बराबर चक्रमण करती नजर आ रही है।