रिपोर्ट, पंकज पांडे 

(फरिहा) आजमगढ़ । क्षेत्र के मुस्लिम पट्टी गांव हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक रहा, जहाँ सभी को अपने अपने हिसाब से खुशिया मनाते हैं, होली व शबेबरात पर्व पर अपने मातृभूमि मुस्लिमपटी गांव में मिर्ज़ा मुस्ताक बेग ने अपने बेटे मिर्ज़ा जुबेर बेग और मिर्ज़ा डॉ बदरेआलम बेग की अगुआई में गाँव के इर्द गिर्द इलाको के 100 लोगो में राशन खाद्य सामाग्री वितरण किया। गरीबो में त्योहार मनाने के लिए 100 बोरी खाद्य सामाग्री के वितरण के समय मिर्ज़ा मुस्ताक बेग ने अपने गांव के इर्दगिर्द से आये हिन्दू मुस्लिम परिवार के 100 मुखिया को अपने अपने त्योहार को अपने बच्चों में अच्छे पकवान को खा कर खुशी मनाने के लिए 100 बोरी खाद्य सामग्री देते समय कहा कि  आज की दी गयी सामाग्री हम अपने इलाके के लोगो को अपने परिवार के साथ त्योहार पर दी गयी सामाग्री से अच्छा पकवान बनाये, और परिजनों को खिलाएं, और खुश रहे, और हम भी तभी खुशी का इज़हार करेंगे जब आप खुशी से अपने परिजनों के साथ त्योहार मनाएंगे। हम आप के फिर इसी पर्व पर आप की दुआएं मिली तो आप को खुशी मनाने के लिए त्योहार पर खाद्य सामग्री देते रहेंगे। इस मौके पर मिर्ज़ा मुस्ताक बेग के भाई मिर्ज़ा डॉ बदरे आलम बेग, मिर्ज़ा आज़म बेग, मिर्ज़ा हारून बेग, सुहेल अहमद, सुफियान नेता, मिर्ज़ा नोमान बेग, ग्राम प्रधान उषा देवी सहित दर्जनों गांव के सम्मानित लोग मौजूद रहे।