रिपोर्ट, विनय शंकर राय 
(लालगंज) आजमगढ़ । देवगांव पुलिस ने प्रतिबंधित पशुओं को काटकर मांस बेचने वाले 09 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, इन आरोपियों के पास से पुलिस ने 01 कुन्तल से अधिक प्रतिबंधित मांस व 01 स्कार्पियों बरामद किया है, नि0अ0 रूद्रभान पाण्डेय, व0उ0नि0 रत्नेश कुमार दूबे, उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद यादव, उ0नि0 विनय कुमार यादव, उ0नि0 इल्ताफ खाँन हमराहियों के साथ के क्षेत्र में छावनी पर मौजूद थे कि सूचना मिली कि ग्राम कटौली खुर्द में नसीम अहमद पुत्र नियाज अहमद अपने घर पर प्रतिबंधित पशु का वध कर प्रतिबंधित मांस बेचता है । आज भी अपने घर अपने 08- 10 साथियों के साथ प्रतिबंधित पशु काटकर प्रतिबंधित मांस बेचने की तैयारी में है, इस सूचना पर पुलिस तत्काल उक्त स्थान पर पहुँचकर एक बारगी घेरकर दबिश दी, तो मकान के पीछे की तरफ बाउण्ड्री के अन्दर से 09 लोग इधर उधर भागने लगे जिन्हे घेर कर समय सुबह 04.00 बजे हिरासत में लिया गया । पकड़े गये व्यक्तियों ने अपना नाम नसीम अहमद पुत्र नियाज अहमद निवासी कटौली खुर्द थाना देवगाँव आजमगढ़ उम्र 42 वर्ष, दूसरे ने अपना नाम मो0 आकिब पुत्र नसीम अहमद निवासी कटौली खुर्द थाना देवगाँव आजमगढ़ उम्र 19 वर्ष, तीसरे ने अपना नाम मो0 अरहम पुत्र नसीम अहमद निवासी कटौली खुर्द थाना देवगाँव आजमगढ़ उम्र 20 वर्ष, चौथे ने अपना नाम मकसुद अहमद पुत्र नियाज अहमद निवासी कटौली खुर्द थाना देवगाँव आजमगढ़ उम्र 40 वर्ष, पाँचवे ने अपना नाम मो0 शाजिद पुत्र सगीर अहमद निवासी कटौली खुर्द थाना देवगाँव आजमगढ़ उम्र 42 वर्ष, छठवें ने अपना नाम जियाद पुत्र अस्फाक अहमद निवासी कटौली खुर्द थाना देवगाँव आजमगढ़ उम्र 23 वर्ष, सातवें ने अपना नाम सुहेब पुत्र गुलसाद अहमद निवासी कटौली खुर्द थाना देवगाँव आजमगढ़ उम्र 21 वर्ष, आठवें ने अपना नाम मो0 शाजिद पुत्र नबी निवासी कलन्दरपुर थाना गम्भीरपुर आजमगढ़ उम्र 40 वर्ष और नौवें ने अपना नाम सद्दाम पुत्र रिंकू कुरैशी निवासी कस्बा देवगाँव थाना देवगाँव आजमगढ़ उम्र 31 वर्ष बताया, इनके कब्जे से कुल 1 कुन्तल 10 किलो ग्राम प्रतिबंधित मांस व 02 लकड़ी के ठीहे जिनपर खून व मांस लगा हुआ था, पास मे 02 चाकू, पास में 01 अदद तराजू लोहे की व 04 बाट बरामद किया गया तथा पास में खड़ी स्कार्पियो गाड़ी व रंग सफेद को देखा गया तो गाड़ी का नम्बर UP50AM5489 पाया गया । गाड़ी का पीछला गेट खोलकर चेक किया गया तो सीट के नीचे पालिथीन में भरकर रखा हुआ मांस बरामद हुआ ‌ इन सभी आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया ।