रिपोर्ट, अबुल फैज 
(मुबारकपुर) आजमगढ़ । मा0 न्यायालय गैंगेस्टर कोर्ट के आदेश के क्रम में सोमवार को थाना जहानागंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 527/2022 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट में फरार चल रहे कुख्यात अभियुक्त गण अजय सिंह उर्फ बबलू सिंह पुत्र सत्यनरायण सिंह निवासी वीरपुर थाना मेंहनगर, फेंकू मौर्या पुत्र सरजू मौर्या ग्राम वीरपुर थाना मेंहनगर, मुर्तजा पुत्र जानमोहम्मद निवासी ग्राम वीरपुर थाना मेंहनगर के घर जाकर मा0 न्यायालय द्वारा निर्गत आदेश 82 जा0फौ0 का तामिला हेतु अभियुक्तगण को तलाशा गया लेकिन मिले नहीं, इसके बाद नियमानुसार उनके घर के दरवादे व अन्य प्रत्यक्षदर्शी स्थानो पर नोटिस चस्पा कराकर ढोल आदि बजाकर मुनादी करायी गई । जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर राजकुमार सिंह द्वारा की जा रही है । इसके अतरिक्त अभियुक्त विकाश कुमार पाण्डेय पुत्र स्व0 ठाकूर प्रसाद पाण्डेय सा0 राऊतमऊ थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ को सम्बन्धित मु0नं0 743/2019 धारा 419,420,467,468,471,506 भादवि के निवास स्थान कर तलाश किया गया नही मिला जिसके निवास स्थान पर 82 CrPC का नोटिस चस्पा कर मुनादी करायी गयी ।