Azamgarh news: टार्गेट प्वाइंट सहज जन सेवा केन्द्र का हुआ उद्घाटन, ऑनलाइन फॉर्म भरने की मिलेगी सुविधा

रौनापार( आजमगढ़) थाना क्षेत्र के बघावर चौक पर टारगेट प्वाइंट सहज जन सेवा केंद्र का उद्घाटन मंगलवार को सपा के वरिष्ठ नेता उधम सिंह राठौर व पूर्व महाप्रधान सूर्यभान यादव ने फीता काटकर किया। सपा नेता ने कहा कि देवरांचल में टारगेट पॉइंट जन सेवा केंद्र खुल जाने से लोगों को ऑनलाइन फॉर्म भरने या जाति आय आदि चीजों के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। बघावर चौक पर खुल जाने से अगल बगल के गांव के लोगों को ऑनलाइन जानकारी व फार्म भरने की समस्या का समाधान हो जाएगा। इस मौके पर जन सेवा केंद्र प्रोपराइटर राम बदन चौहान ने कहा कि जन सेवा केंद्र पर ऑनलाइन सारी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी व उद्घाटन मेंआए हुए लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।