रिपोर्ट, अंजय यादव 
आजमगढ़ । रौनापार पुलिस ने फर्जी पासपोर्ट बनाकर विदेश जाने वाले अभियुक्त के साथ दो गवाह व ग्राम प्रधान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, बता दें कि पासपोर्ट आवेदक अनिल यादव पुत्र केरा यादव निवासी सिवान थाना रौनापार द्वारा स्वयं का वास्तविक नाम सुनील यादव पुत्र केरा यादव सा0 सिवान थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ से बदल कर अनील यादव पुत्र केरा यादव सा0सिवान थाना रौनापार नाम से कुटरचित आधार कार्ड व निर्वाचन कार्ड बनवाकर पुनः विदेश जाने हेतु पासपोर्ट आवेदन किया गया था। जिसमें 1.राजकुमार पुत्र जगरोपन (ग्राम प्रधान) निवासीगण ग्राम सिवान थाना रौनापार द्वारा फर्जी प्रमाण पत्र बनाने तथा गवाही देने व गाँव के ही दो अन्य 2.रामलखन यादव पुत्र स्व0 नरेश यादव 3.राजकिशोर यादव पुत्र स्व0 श्री किशुन यादव निवासीगण सिवान द्वारा गवाही दिया गया था, इस सम्बन्ध में उ0नि0 रामस्वरुप राय द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 66/23 धारा 419/420/467/468/471 भादवि बनाम 1.सुनील यादव पुत्र केरा यादव आदि 04 नफर के विरुध्द दिनांक 07.03.23 को पंजीकृत किया था,
गिरफ्तारी का विवरण
आज दिनांक 08.03.23 को उ0नि0 बृजेन्द्र कुमार मिश्र अपने हमराहियों के साथ मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त 1.सुनील यादव पुत्र केरा यादव 2.रामलखन यादव पुत्र स्व0 नरेश यादव 3.राजकिशोर यादव पुत्र स्व0 श्री किशुन यादव 4.राजकुमार पुत्र जगरोपन (ग्राम प्रधान) निवासीगण ग्राम सिवान थाना रौनापार को बैदौली मोड़ तिराहा बेलकुण्डा से समय करीब 09.45 बजे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया