(बरदह) आजमगढ़। स्थानीय थाना क्षेत्र के बौवापार गांव के पास कार ने साइकिल सवार को अपनी चपेट में ले लिया, इस हादसे में साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं कार सड़क किनारे खड़ी दूसरी कार से टकरा गई, जिससे कार में सवार लोगों को भी मामूली चोट आई, सूचना पर पहुंचे परिजनों ने मौके पर जाम लगा दिया, पुलिस ने काफी समझा बुझा कर लोगों को शांत कराया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बेला गोपीनाथपुर गांव निवासी अखिलेश (35) पुत्र सोमनाथ बुधवार को मुर्गा लेने के लिए बाजार गया था, वह मुर्गा खरीद कर साइकिल से वापस घर लौट रहा था, बौवापार गांव के पास हुए कट से घर की तरफ घुमा ही था कि तेज रफ्तार कार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, इस हादसे में साइकिल सवार अखिलेश की जहां मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दुर्घटना करने वाली कार में सवार दो बच्चो समेत एक महिला व एक पुरूष भी मामूली रुप से घायल हो गए, घटना की जानकारी होते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंच कर जाम लगा दिया, इसके बाद पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर के जाम को समाप्त कराया, और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।