रिपोर्ट, वरुण सिंह 
आजमगढ़ । बरदह पुलिस ने चोरी की घटना का अनावरण करते हुए चोरी के पम्पिंग सेट के उपकरण के साथ 02 चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, दिनांक 12.02.23 को वादी धर्मराज पुत्र अतारु राम राजभर ग्राम- बेलवाना ,पो0- महुँजा नेवादा थाना -बरदह , जिला -आजमगढ   उपस्थित थाना आकर एक किता प्रा0पत्र   बावत दिनांक 02.02.23 की रात्रि में अज्ञात चोरो द्वारा  खुद के चक में स्थित बोरिंग पर लगा टापलैण्ड कम्पनी का 5 हार्स पावर का  पुराना कम्बाइन्ड डीजल पम्पसेट चोरी कर लेने के संबंध में तहरीर दिया, जिसके आधार पर मु0अ0सं0 61/23 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात चोर पंजीकृत होकर विवेचना  उ0नि0 श्री महेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा सम्पादित की गई, दिनांक 07.03.23 को  उ0नि0 अमरनाथ पाण्डेय मय हमराह को सूचना मिली कि वाहन संख्या UP 45 L 8912 पैशन प्रो से दो ब्यक्ति सरायमोहन की तरफ से बीच में एक बोरिया रखे आते हुए दिखायी दिये है,  पुलिस वालों ने रोकने का प्रयास किये तो गाड़ी को घुमाकर भागना चाहे कि शक होने पर दौड़ाकर उक्त मोटर साइकिल को दोनो ब्यक्तियो से मय सीट पर लदा हुआ बोरिया सहित पकड़ लिया, भागने का कारण कड़ाई से पूछा गया तो बताये कि साहब इसमें चोरी का मोटर है जिसको हम दोनो ने मिलकर दिनांक 31/31.01.2023  की रात अजय कुमार सिंह लसड़ाखुर्द के ड्यूबेल घर के अन्दर से खोलकर चुरा ले गये थे, जिसको आज बेचने के लिए ले जा रहे थे कि आप लोगो के द्वारा पकड़ लिया गया, पकड़े गये ब्यकियो से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो पहले ने अपना नाम 1. विशाल पुत्र चेतन चौहान ग्राम बड़गहन थाना बरदह जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 19 वर्ष बताया  उक्त मोटर के कागजात तलब किये गये तो दिखाने से कासिर रहे एवं बार बार अपनी गलती की मांफी मांग रहे है । जुर्म साबित होने के कारण गिरफ्तारी बताकर अन्तर्गत धारा 380 ,411भादवि में समय करीब 12.40 बजे  हिरासत पुलिस में लिया गया तथा नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु रवाना किया गया ।
पूछताछ का विवरण-.
बता रहे है कि दिनांक 02.02.23 को बेलवाना से डीजल पम्पसेट चोरी किये थे जिसे जौनपुर में 5000/- रूपये में बेच दिये थे जो पैसा हम लोगो के पास से मिला है उसी डीजल पम्पसेट के बिक्री के पैसे है । शेष पैसा खर्च हो चुका है  ।