रिपोर्ट, मोहम्मद अकलेन 

(फूलपुर) आजमगढ़। फूलपुर तहसील क्षेत्र में रंगों का पर्व होली धूमधाम से अबीर और गुलाल के साथ मनाया गया। फूलपुर नगर में देर शाम होली के अवसर पर मटका फोड़ कार्यक्रम और हनुमान अखाड़ा दल के द्वारा हैरतअंगेज करतब का प्रदर्शन किया गया, मटका फोड़ कार्यक्रम में अलग अलग गांवों की कुल 8 टीमें शामिल हुई। अंत में कनेरी गांव की टीम ने इस वर्ष भी मटका फोड़ कार्यक्रम में सफल हुई। 7 वर्ष से लगातार 7 वीं बार कनेरी की टीम ने मटका फोड़ का पुरस्कार जीतकर अपना कब्जा बरकरार रखा, इस

 

दौरान मटका फोड़ कार्यक्रम और हैरतअंगेज प्रदर्शन को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कार्यक्रम को सम्पन्न कराने के लिए फूलपुर कोतवाल अनिल सिंह भारी पुलिस बल के साथ लगे रहे। तहसील क्षेत्र के माहुल नगर, अम्बारी, पवई, मित्तूपुर आदि बाजारों और गांवो में रंग अबीर, गुलाल के साथ मनाया गया। होली पर लोग गिला शिकवा भुलाकर एक दूसरे से गले मिले। मिष्ठान्न भोजन में गुझिया, गुलाब जामुन, खीर, ठंडई आदि के साथ होली मिलन का कार्यक्रम चलता रहा। फूलपुर नगर में हनुमान दल अखाड़ा के द्वारा तलवार, तराजू चक्रवात, आग का गोला, लाठीबाजी, चाकू बाजी की कलाकारी सहित एक दर्जन हैरतअँगेज कला का प्रदर्शन किया गया।हनुमान अखाड़ा दल के संयोजक चंचल कुमार ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुरानी परंपरा से जुड़ी 15 कलाकारों के द्वारा हैरतअंगेज एक दर्जन कलाओं का प्रदर्शन किया गया।