रिपोर्ट, जेके शुक्ला 

(पवई) आजमगढ़। होली त्योहार पर भाजपा नेताओं ने जहां होली खेलकर एक दूसरे को बधाई देने का कार्य किया, वही मुसलमानों के पर्व शबे बारात पर मुस्लिम भाइयों को भी बधाई दिया, होली के दिन सुबह से ही माहुल बाजार में भाजपा के नेताओं ने लोगों के साथ रंग खेला, इसके बाद अबीर लगाकर एक दूसरे को बधाई दी, यही नहीं भाजपा नेताओं ने मुस्लिम बंधुओं को शबे बारात पर भी बधाई देने का कार्य किया । भाजपा नेता व मिष्ठान व्यापारी संजय मोदनवाल ने कहा कि होली का त्यौहार ऐसा है कि दुश्मन भी गले मिलकर सारे शिकवा भूलकर नए सिरे से संबंध बनाने का कार्य करते हैं, भाजपा नेता ने कहा कि होली के साथ ही साथ शबे बारात त्यौहार भी सकुशल संपन्न हो गया, और हम सभी लोगों ने मुस्लिम बंधुओं को भी शबे बारात पर बधाई देने का कार्य किया है । उन्होंने कहा कि होली की खुशी में दिलीप सिंह जिला मंत्री, गौरव प्रताप सिंह मंडल अध्यक्ष माहुल, हरिकेश गुप्ता मंडल महामंत्री, संजय मोदनवाल मंडल कोषाध्यक्ष, रानू राजभर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष युवामोर्चा गोरखपुर क्षेत्र, सुजीत जायसवाल अध्यक्ष वैश्य समाज, ऋषिकांत राय जिलाध्यक्ष लालगंज, धरणीधर पांडेय, सैफी अब्बास महगू प्रजापति अजय लाल श्रीवास्तव आदि लोगों ने भी होली के साथ-साथ शबे बारात की बधाई लोगों को दिया है ।