(माहुल(आजमगढ़)। नगर में बुढ़वा की बारात ( होली) देर शाम बहुत ही धूमधाम से निकाली गई । इस बार भी फिर नहीं मिली बुढ़वा को दुल्हन मिली, बारात देखने और बारात के साथ घूमकर आनन्द लेने वाले लोगों की काफी अच्छी संख्या रही। बाजार से निकली बारात की अध्यक्षता बेचू अग्रहरी, अखिलेश अग्रहरि के द्वारा और सोमवारी बाजार से अध्यक्षता विजय अग्रहरि और विश्वदीप अग्रहरि तथा सहयोगी के रुप में अमित अग्रहरि, दीपू अग्रहरी, संतोष, सोनी, सत्य मौर्या, जितेंद्र मद्धेशिया, राजन मद्धेशिया, सुरेश अग्रहरि, शिवकुमार अग्रहरि, सुनील अग्रहरि, लालमन अग्रहरि, शैलेश शर्मा, शिव जी सोनी, आशीष कसौधन, छांगुर सोनकर, अमन सोनी, विकास अग्रहरि, लव कुश अग्रहरि, विकास मौर्य आदि युवाओं के द्वारा भव्य तरीके से निकाली गई। इस दौरान पुलिस प्रशासन का बहुत ही सराहनीय योगदान रहा। अहरौला थानाध्यक्ष योगेंद्र बहादुर सिंह, सब इंस्पेक्टर धनराज सिंह, चौकी प्रभारी लालबहादुर बिन्द, ऋषिकेश यादव, हमराहियों के साथ उपस्थित रहे।