वैशाली। नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी श्वेता सिंह ने बताया कि संगठन मुख्यालय के द्वारा प्राप्त अद्यतन निर्देशानुसार उपरोक्त आवेदन तिथि को बढ़ाया गया है। ज्ञात हो कि पूर्व निर्देशानुसार आवेदन की 9 मार्च 2023 थी परन्तु अब इसे 15 दिन के लिये बढ़ाकर 24 मार्च 2023 तक कर दिया गया है। राष्ट्रीय युवा स्वंयसेवक हेतु न्यूनतम शैक्षिक योगता 10वीं उत्तीर्ण है, जबकि उम्र 1 अप्रैल 2023 को 18 वर्ष से 29 वर्ष के बीच होनी चाहिए एवं राष्ट्रीय युवा स्वंयसेवक हेतु नियमित अध्ययनरत छात्र/छात्राएं आवेदन करने के पात्र नहीं होंगे। योजना का विस्तृत विवरण, आवेदन प्रोफॉर्मा एवं आवेदन करने हेतु विभाग के वेबसाइट डब्लू डब्लू डॉट एनवाईकेएस डॉट एन आईसी डॉट इन पर उपलब्ध है।