UP NEWS: उमेश पाल की हत्या करने वाले शूटर “साबिर” के भाई की मिली लाश, बहन के घर में छुप कर रहता था जाकिर, हाथ पैर में मिले चोट के निशान

रिपोर्ट, वरुण सिंह
UP news । उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटर साबिर के भाई जाकिर का शव कौशांबी में एक सरसों के खेत में मिला, जाकिर के शव की पहचान उसकी बहन गुड़िया ने की है, जाकिर के पेट का आधा हिस्सा गायब है, गुरुवार की देर शाम ग्रामीणों ने महमदपुर गांव में एक शव मिलने की सूचना पुलिस को दी, पुलिस मौके पर पहुंची और, और शव की शिनाख्त जाकिर के रूप में हुई, जाकिर के शव को श जानवर का रहे थे हाथ पैर में गंभीर चोट के निशान मिले हैं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का असली कारण का पता चल पाएगा, इस मामले में पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया है, जाकिर का शव जहां मिला है, उससे 7 किलोमीटर दूर बरईपुर गांव में उसकी बहन गुड़िया का घर है, गांव में चर्चा है कि 24 फरवरी को उमेश पाल हत्याकांड के बाद जाकर अपनी बहन के घर पर छिपकर रह रहा था, उसको डर था कि भाई साबिर से जुड़ी पूछताछ के लिए पुलिस उठा सकती है, वह बहन के घर और आसपास के इलाके में छिपा रहता था, और चार-पांच दिन पहले से लापता हो गया था, लोगों के मुताबिक जाकिर को कोई बीमारी थी, वह कई दिनों से बीमार भी था, प्रयागराज के मरियाडी गांव का रहने वाला जाकिर जेल से जमानत पर 4 महीने पहले छूट कर पहुंचा था, उमेश पाल हत्याकांड में भाई साबिर का नाम आने के बाद जाकिर फरार हो गया था, बता दें कि शूटर साबिर पर पुलिस ने ढाई लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा है, वह प्रयागराज शूटआउट के बाद से फरार है, उसकी तलाश में एसटीएफ समेत प्रयागराज पुलिस की टीम लगी हुई है।