अतरौलिया, आजमगढ़। अतरौलिया खानपुर फतेह निवासी सतीश सिंह की पुत्री साक्षी सिंह ने अपने प्रथम प्रयास में ही पुलिस अवर निरीक्षक की परीक्षा में चयनित हुईं,जिससे पूरे छेत्र व परिजनों में खुशी की लहर ब्याप्त है। ग्रामीण परिवेश में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाली साक्षी सिंह की कामयाबी से परिजनों समेत पूरे नगर के लोगों में खुशी है। इसे नारी सशक्तीकरण का नायाब तोहफा नगर पंचायत के लिए मान रहे हैं। साक्षी शुरू से ही मेधावी रही जिसकी प्रारंभिक शिक्षा दयानंद बाल विद्या मंदिर अतरौलिया तथा इंटरमीडिएट तक की शिक्षा जय बजरंग इंटर कॉलेज रामनगर अंबेडकर नगर से हुई। साक्षी सिंह हाई स्कूल में 89.33 प्रतिषत तथा इंटरमीडिएट 85 प्रतिषत रहा। साक्षी इलाहाबाद में रहकर एसएससी की तैयारी कर रही थी कि इसी बीच अपने प्रथम प्रयास में ही सब इंस्पेक्टर बनकर परिवार का नाम रोशन किया। साक्षी दो बहने व भाई हैं जिसमें बड़ी बहन की शादी हो गई है, वही छोटा भाई सुमित इलाहाबाद में रहकर तैयारी करता है। साक्षी के पिता कृषक और माता ग्रहणी है। साक्षी ने बताया कि उसका लक्ष्य पीसीएस बनना है जिसके लिए वह निरंतर तैयारी कर रही है वही अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता गुरुजनों मित्रों के साथ ही अपने दादा विश्राम सिंह को देती हैं, जिन्होंने साक्षी सिंह को अपना पूरा सहयोग दिया। साक्षी के सब इंस्पेक्टर बनने पर उनके घर पहुंचकर लोगों ने उन्हें बधाई दी।