महराजगंज आजमगढ़। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर पुलिस प्रशासन के सख़्ती के बावजूद भी कुछ शरारती तत्व प्रशासन को चुनौती देने से बाज नहीं आ रहे और कुछ न कुछ हरकत कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने मे लगे है |ऐसा ही एक प्रकरण महराजगंज थाना क्षेत्र के मड़छा हरिबल्लभ कंपोजिट विद्यालय से प्रकाश मे आया है |बतादें कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने अपने विद्यालय मे अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा विद्यालय का दरवाजा तोड़ने की शिकायत महराजगंज थाने पर लिखित रूप मे दिया है |उनका कहना है कि इस प्रकार कि घटना विद्यालय मे कई बार की जा चुकी है और आज ज़ब विद्यालय खुला तो दरवाजा टुटा हुआ पाया गया जिसकी शिकायत डायल 112 पर भी किया गया है और अग्रिम कार्यवाही के लिए एक लिखित तहरीर स्थानीय थाने पर दी गयी है |