आजमगढ़ । देवगांव कोतवाली पुलिस ने ऐसे चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो दिन में महिला चोर घरों की रेकी करती थी, इसके बाद पुरुष चोर महिलाओं द्वारा बताए गए घरों पर पहुंचकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे, इस मामले में पुलिस ने चोरी की विभिन्न घटनाओं को अंजाम देने वाले 7 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने इन चोरों के पास से चोरी के आभूषण व अवैध तमंचा कारतूस बरामद किया है पकड़े गए चोरों में 1.बाले पुत्र अच्छेलाल सोनकर निवासी कस्बा देवगाँव, 2. सोनू जायसवाल पुत्र सुनील जायसवाल निवासी नन्दापुर थाना देवगाँव, 3. कुन्दन पुत्र दशरथ गौड़ निवासी चोलापुर थाना चोलापुर वाराणसी, 4. फतेह बहादुर पुत्र शिवराज हरिजन निवासी जोगापट्टी नन्दापुर थाना देवगाँव, 5. रवि प्रकाश पुत्र राजबहादुर सिंह निवासी मसीरपुर थाना देवगाँव, 6. सुनीता पत्नी राजेश यादव निवासी चेवार गोवर्धनपुर थाना देवगाँव, 7.सुनीता पत्नी सुनील जायसवाल निवासी नन्दापुर थाना देवगाँव आजमगढ़ है, गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 01 नाजायज तमंचा 12 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर, 03 चाकू, 03 अदद मोबाइल, विभिन्न चोरीयों के सोने चाँदी के जेवरात, 02 बैटरी, 01 इन्वर्टर, 05 साड़ी, बर्तन, चोरी की घटना में प्रयुक्त आटो की बरामदगी हुई है। पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि सुनीता जायसवाल तथा साथ में बैठी सुनीता निवासी चेवार गोवर्धनपुर, घुमकर सुनसान व तालाबन्द मकानों व दुकानों की रेकी करती है। सोनू, कुन्दन, बाले, फतेह बहादूर, रवि प्रकाश तथा कस्बा देवगाँव के रहने वाले अफरोज पुत्र कमालुद्दीन व चेवार निवासी शेरू यादव उर्फ नीरज यादव पुत्र राजेश यादव इसी टैम्पू गाड़ी से अपने अपने पास लिए असलहों से यदि कोई व्यक्ति जागजाता है तो उसे असलहा दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर चुप करा देते हैं और आसानी से निकल भागते थे ।