थाना समाधान दिवस का हुआ आयोजन, राजस्व के मामलों में तेजी लाने के लिए ज्वाइन मजिस्ट्रेट की हुई है नियुक्ति

अतरौलिया, आजमगढ़। शनिवार को उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर नवीन प्रसाद, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रखर कुमार सिंह आईएएस, नायब तहसीलदार रणजीत प्रताप सिंह तथा क्षेत्राधिकारी सिद्धार्थ तोमर के नेतृत्व में थाना समाधान दिवस का आयोजन थाना परिसर में किया गया। इस दौरान फरियादियों की लंबी कतार लगी रही जहाँ अधिकारियों के समक्ष लोग अपनी अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे और उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। प्राथमिकता के आधार पर लंबित मामलों का निस्तारण कराने का प्रयास किया गया ।इस दौरान कुल मिलाकर 12 प्रार्थना पत्र जो सभी राजस्व से संबंधित प्राप्त हुए। उप जिलाधिकारी ने सभी मामलों का गंभीरता से आकलन करते हुए दोनों पक्षों की सहमति से दो मामलों का मौके पर ही निस्तारण कराया। शेष 10 मामलों को राजस्व निरीक्षक व लेखपाल को प्रेषित कर मौके पर जा कर स्थलीय निरीक्षण करने का निर्देश दिया। वहीं थाने से संबंधित कोई भी प्रार्थना पत्र नहीं पड़ा। उप जिला अधिकारी नवीन प्रसाद ने बताया कि इस समय राजस्व संबंधित मामलों में तेजी आई है। जो लंबे समय से लंबित मामले पड़े हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जा रहा है वही थाना दिवस पर पड़ने वाले प्रत्येक प्रार्थना पत्र का निस्तारण करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।