अतरौलिया, आजमगढ़। 2020 बैच की महिला आरक्षी आकांक्षा वर्मा पुत्री तेज बहादुर वर्मा जनपद अयोध्या निवासी जो 2020 में महिला आरक्षी बनकर अतरौलिया थाने पर अपनी पहली नियुक्ति में कार्यरत हुई थी, इस दौरान अपने हौसलों को उड़ान देते हुए 2021-22 में सब इंस्पेक्टर की परीक्षा उत्तीर्ण कर परिजनों का नाम रोशन किया। इस दौरान आकांक्षा वर्मा की ट्रेनिंग मुरादाबाद के लिए आज शनिवार को थाना परिसर में उन्हें विदाई दी गई। विदाई समारोह में उपस्थित उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर नवीन प्रसाद, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रखर कुमार सिंह, अपराध निरीक्षक रफी आलम, बुढ़नपुर चौकी प्रभारी ,उपनिरीक्षक उमेश कुमार यादव, दीवान विजेंद्र यादव समेत थाने के सभी स्टाफ ने आकांक्षा वर्मा का माल्यार्पण तथा मिठाई खिलाकर उनके 2 वर्षों के सफल कार्यकाल का स्वागत किया और अतरौलिया थाने से सम्मानपूर्ण तरीके से विदाई दी गई। आकांक्षा वर्मा सब इंस्पेक्टर की ट्रेनिंग के लिए थाना परिसर से मुरादाबाद के लिए रवाना हुई, इस दौरान वह काफी भावुक हो गयी और थाना छोड़ते हुए आंखे नम हो गयी।