महराजगंज, आजमगढ़। देश के विभिन्न राज्यों में पत्रकारों पर हो रहे हमले व पत्रकारो को प्रताड़ित करने का सिलसिला थम नहीं रहा है। अब ताजा मामला यूपी के आज़मगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र का आया है जहां पत्रकार को खबर चलाना महंगा प़ड गया और पत्रकार को फोन पर गाली गलौज के साथ साथ जान से मरने की धमकी भी मिलाने लगी। बतादे कि कप्तानगंज थाना क्षेत्र के देऊरपुर सराय निवासी विशाल कुमार जो कि सगड़ी तहसील से पब्लिक ऐप मे कार्य करते है। पीड़ित पत्रकार का कहना है कि 8 मार्च को रौनापार पुलिस ने फर्जी पासपोर्ट बनाकर विदेश जाने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था और उसी के संबध में पीड़ित पत्रकार ने मीडिया सेल से प्राप्त प्रेस नोट के माध्यम से खबर चलायी थी। खबर चलने के बाद पीड़ित पत्रकार को अज्ञात लोगों द्वारा गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दी जाने लगी। जिसके संबंध में पीड़ित पत्रकार ने कप्तानगंज थाने मे शिकायत कर उन पर उचित कार्यवाही की मांग करते हुए लिखित तहरीर दी है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.