(फूलपुर) आजमगढ़ । स्थानीय पुलिस ने एक महिला के साथ छेड़खानी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, युवक उस समय महिला के साथ छेड़खानी कर रहा था जब महिला रात के अंधेरे में अरहर के खेत में शौच करने गई थी । दिनाक 11.03.2023 को थाना फूलपुर क्षेत्र की एक महिला ने लिखित तहरीर दिया कि अभियुक्त विकाश पुत्र अर्जुन ग्राम मद्धूपुर थाना फूलपुर ने दिनाँक 10-3-2023 को समय लगभग 7.15 बजे रात घर के पास अरहर के खेत में शौच करने गयी थी, शौच करके वापस अरहर के खेत से बाहर निकली, तो पहले से मौजूद विकाश उपरोक्त द्वारा वादिनी का मुँह अपने हाथ से कसकर जबरदस्ती अरहर के खेत में ले जाने लगा तो वादिनी के जोर–जोर से चिल्लाने लगी जिसके कारण आरोपी धक्का देकर भाग गया, इस मामले में पुलिस ने 107/23 धारा 354 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट पंजीकृत कर विवेचना शुरू किया । दिनांक 11.03.2023 को समय 12.40 बजे उ0नि0 अशोक कुमार मौर्य अपने हमराही का0 सुधीर कुमार विश्वकर्मा के साथ अभियुक्त विकाश पुत्र अर्जुन ग्राम मद्धूपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।