माहुल, आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र के कोर्राघाटमपुर गांव निवासी और हाल में ही जेल से छूटे शराब माफिया हिस्ट्रीशीटर ओमप्रकाश सिंह की संपत्तियों का शनिवार देर शाम राजस्व विभाग की टीम ने ब्योरा एकत्र किया। जिससे हड़कंप की स्थिति रही।
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य के निर्देश पर चौकी प्रभारी माहुल लालबहादुर बिंद भारी संख्या में पुलिस बल और राजस्व टीम के साथ शराब माफिया ओमप्रकाश सिंह के साथ शाम पांच बजे पहुंचे।उसके बाद राजस्व निरीक्षक शकील अहमद ने सबसे पहले शराब माफिया के दो मंजिला मकान की माप कराई।उसके बाद ओमप्रकाश सिंह के गनवारा बाजार स्थित मकान और गांव में स्थित खेत आदि की मापी कर ब्योरा जुटाया।
इस संबंध में चौकी प्रभारी माहुल लालबहादुर बिंद ने बताया कि ओमप्रकाश सिंह कुख्यात शराब माफिया है। जिसकी संपत्तियों का ब्योरा इकट्ठा किया जा रहा। सही और अपराध से अर्जित संपत्तियों का आकलन कर विधि सम्मत कार्यवाही की जायेगी ।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.