आजमगढ़ । पूर्व में जनपद के विभिन्न थानाक्षेत्रों में चोरी व गौकशी की घटनाओं में वांछित/प्रकाश में आये अभियुक्तों 1. इम्तियाज पुत्र नेसार निवासी कस्बा व थाना देवगांव जिला आजमगढ़
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
2.आफाक पुत्र ईकबाल नि0 ग्राम पेशारा थाना केराकत जनपद जौनपुर का विवेचना के दौरान नाम प्रकाश में आया।
जिसमें उ0नि0 शशिभूषण शर्मा थाना रौनापार जिला आजमगढ़ के लिखित फर्द व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 72/23 धारा 411/419/420/467/ 468/471 भादवि व 3/7/25 आर्म्स एक्ट बनाम के विरूद्ध पंजीकृत किया गया।
*गिरफ्तारी का विवरण:-*
दिनांक 11.03.23 को उपनिरीक्षक शशिभूषण शर्मा मय फोर्स द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर हाजीपुर पुलिया से समय करीब 9.00 बजे अभियुक्त
1. इम्तियाज पुत्र नेसार निवासी कस्बा व थाना देवगांव जिला आजमगढ़
2.आफाक पुत्र ईकबाल नि0 ग्राम पेशारा थाना केराकत जनपद जौनपुर को पकड़ा गया जिसके पास से एक तमंचा 303 बोर व दो जिन्दा कारतुस 303 बोर व एक बकरी संबंधित मु0अ0सं0 64/23 धारा 379 IPC व एक गैस सिलेण्डर इण्डेन का सम्बन्धित मु0अ0सं0 17/23 धारा 380 IPC व एक मोटर साईकिल पल्सर बरामद हुआ।