रिपोर्ट, वरुण सिंह

(सगड़ी) आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी का महिला सम्मेलन रविवार को जीयनपुर बाजार स्थित शहीद भवन में आयोजित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला महामंत्री महिला मोर्चा अध्यक्ष अंजना सिंह ने किया । कार्यक्रम में नगर पंचायत जीयनपुर की सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला महामंत्री महिला मोर्चा की अध्यक्ष अंजना सिंह कहा की आने वाले आगामी नगर पालिका, नगर पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य सभी सीटों को जीतना है । अंजना सिंह ने कहा कि भाजपा में महिलाओं की भागीदारी काफी है । और आगामी होने वाले नगर पालिका और नगर पंचायत की चुनाव में महिलाएं जीत के लिए अग्रणी य भूमिका निभाने का कार्य करेंगी, महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी महिलाएं नगर पंचायत के वार्डों में जाकर नए नए सदस्य बनाने के साथ ही साथ भारतीय जनता पार्टी की नीतियों के बारे में बताएं, अंजना सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में महिलाओं को काफी सम्मान मिलता है । कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महिलाओं का काफी सम्मान करते हैं । कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र व प्रदेश की सरकार निरंतर कार्य कर रही है, और इसका जीता जागता उदाहरण भी मिल रहा है । आज महिलाएं सम्मान से जी रही हैं, और अपने कदमों पर पैरों पर खड़ा होकर आत्मनिर्भर बनने का भी कार्य कर रही हैं । सम्मेलन के दौरान शकुंतला चौरसिया, प्रतिमा, दिवाकर सिंह, धर्मेंद्र सिंह, जयप्रकाश सिंह, संतोष जायसवाल, पिंकी जयसवाल, बांके लाल यादव आदि उपस्थित रहे ।