आजमगढ़। सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम में नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) आज़मगढ़ द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि अनिल चतुर्वेदी जीएम चीनी मिल सठियांव, विशिष्ट अतिथि कौशल कुमार सिंह ’मुन्ना राय’ पूर्व डायरेक्टर चीनी मिल सठियांव, डॉ. डीडी सिंह पूर्व अध्यक्ष नीमा ने फीता काटकर किया। तत्पश्चात अतिथिगण ने सभी खिलाड़ियों से विस्तृत परिचय प्राप्त किया। इससे पहले नीमा परिवार द्वारा मुख्य अतिथि महोदय का जोरदार स्वागत किया गया। नीमा अध्यक्ष डॉ. डीडी सिंह ने मुख्य अतिथि को बुके देकर स्वागत किया, तत्पश्चात डॉ. आरपी सिंह ने विशिष्ट अतिथि को बुके देकर सम्मानित किया। फिर अध्यक्ष डॉ. मनीष राय, सचिव डॉ. विनोद कश्यप, कोषाध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण करके स्वागत किया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि अनिल चतुर्वेदी ने कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक दोनों विकास एक साथ होता है। खेल हमारे शरीर को ऊर्जा से भर देते हैं, जिसके फलस्वरूप हम दिन भर तरोताजा बने रहते हैं। विशिष्ट अतिथि कौशल कुमार सिंह ’मुन्ना राय’ ने संबोधित करते हुए कहा कि खेल से पूरे शरीर का व्यायाम एक साथ हो जाता है। अतः कम से कम सप्ताह में एक दिन इसके लिए अवश्य निकालना चाहिए। नीमा ब्लू के कप्तान डॉ. शाहनवाज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हुए पांच विकेट खोकर 97 रन बनाए, जिसका पीछा करते हुए नीमा रेड ने 82 रन ही बनाए, जिससे नीमा ब्लू ने पहला मैच आसानी से जीत लिया। दूसरे मैच में नीमा ग्रीन ने नीमा रेड को हराया। तीसरा और फाइनल मैच नीमा ब्लू और नीमा ग्रीन के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए नीमा ब्लू ने निर्धारित 8 ओवर में 82 रन बनाए। जिसका पीछा करते हुए नीमा ग्रीन ने बड़े संघर्ष के बाद निर्धारित 8 ओवर में 78 रन ही बना सके। जिसके परिणाम स्वरूप नीमा ब्लू द्वारा रोमांचक मैच जीत लेने के कारण उसे विजेता घोषित किया गया और नीमा ग्रीन को उप विजेता घोषित किया गया। विजेता ट्रॉफी नीमा ब्लू के कप्तान डॉ. शाहनवाज को दिया गया। नीमा ग्रीन के कप्तान डॉ. आरपी सिंह को उप विजेता ट्रॉफी से ही संतोष करना पड़ा। मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार डॉ. शाहनवाज को दिया गया। सभी खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। कमेंटेटर शाकिब नोमानी को भी मेडल देकर सम्मानित किया गया। पूरे मैच के दौरान कमेंटेटर की भूमिका शाकिब नोमानी ने बड़े ही बेहतरीन तरीके से शायराना अंदाज के साथ निभाई। पूरे मैच की लाइव कवरेज आतिफ स्पोर्ट्स द्वारा चलाई गई, जिसे लोगों ने खूब सराहा।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.