Azamgarh news: “प्रेमी सुसाइड मामला,” रॉयल स्टार फैमिली रेस्टोरेंट्स के मालिक पर मुकदमा दर्ज, अवैध ढाबे पर 2 दिन पूर्व एक प्रेमी ने की थी खुदकुशी

रिपोर्ट, आनंद गौड़
रॉयल स्टार फैमिली रेस्टोरेंट्स ढाबे पर प्रशासन की गाज आखिर कार गाज गिर ही गई, होटल मालिक पर मुकदमा दर्ज हुआ है, बता दें कि बिना रजिस्ट्रेशन के होटल चल रहा था, दो दिन पूर्व ढाबे में प्रेमी ने प्रेमिका को घायल कर तमंचा से खुद को मार कर आत्महत्या कर लिया था
खबर विस्तार से
सगड़ी/आजमगढ़: जीयनपुर कोतवाली के जमसर में चल रहे रॉयल स्टार ढाबा एंड फैमिली रेस्टोरेंट्स के संचालक के खिलाफ बिना रजिस्ट्रेशन के ढाबा संचालन सहित विभिन्न धाराओं में पुलिस ने रविवार को मुकदमा दर्ज किया। मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है। शुक्रवार को जीयनपुर कोतवाली के जम्मनपुर गांव निवासी विशाल एक युवती के साथ ढाबे पर पहुंचा और नाश्ते का आर्डर दिया। ढाबे के कर्मचारियों से एक कमरा लिया और आराम करने के लिए दोनों कमरे में चले गए। इस बीच दोनों में किसी बात को लेकर नोकझोंक हो गई। विशाल ने युवती को तमंचे से घायल कर दिया।ढाबे के कर्मचारी जब तक कुछ करते कि विशाल ने अपनी कनपटी में तमंचे से गोली मार ली। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। शनिवार को राजस्व विभाग द्वारा ढाबे की जमीन की नापी की गई। कोतवाल यादवेंद्र पांडेय ने संचालक से ढाबे के रजिस्टर जमीन का कागजात, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और जीएसटी सहित संबंधित कागजात मांगा। लेकिन कोई कागजात संचालक द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया। शनिवार को ही देर शाम प्रभारी निरीक्षक ने ढाबे पर जाकर व्यक्तिगत रूप से संबंधित कागजों को मांगा तो ढाबे के संचालक विजय प्रताप राय पुत्र सुभाष राय निवासी सरगहा सागर थाना रौनापार ने बताया कि उक्त जमीन मैंने अपने रिश्तेदार मनीष पुत्र शेषनाथ व सुशीला पत्नी स्व शेषनाग से 30 साल के लिए लीज पर लिया है। पिछले 2 माह से ही इस ढाबे का संचालन किया है, अभी तक इस ढाबे का रजिस्ट्रेशन नहीं है और ना ही मैंने रजिस्ट्रेशन के लिए सक्षम पदाधिकारी के यहां प्रार्थना पत्र दिया है मेरे ढाबे में खाने ठहरने की उत्तम व्यवस्था है। वह बर्थडे पार्टी का आयोजन भी कराया जाता है। इस संबंध में यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि बिना रजिस्ट्रेशन के ढाबे का संचालन करना, लोगों को खाने पीने और ठहरने की सुविधा उपलब्ध कराना और बर्थडे पार्टी का आयोजन कराना दंडनीय अपराध है। ढाबे के संचालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।