अतरौलिया, आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बलराम यादव के पत्नी के निधन के उपरांत आज तेरहवीं कार्यक्रम में उनके आवास सेनपुर में शोक संवेदना व्यक्त करने सपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव पहुंचे। उन्होनें ने महंगाई, कानून व्यवस्था तथा बुलडोजर की कार्रवाई पर सरकार को घेरा। जैसे ही बदायूं के पूर्व सांसद का काफिला सेनपुर पहुचा, सैकड़ों की संख्या में मौजूद सपा समर्थक एवं कार्यकर्ता अपने नेता का एक झलक पाने के लिए बेताब हो उठे। पूर्व सांसद ने विधायक डॉ संग्राम यादव की माता स्वर्गीय लल्ली देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तत्पश्चात उनके आवास पर काफी देर तक रुके। तेरहवीं कार्यक्रम में सभी राजनैतिक दलों के लोगों ने पहुंचकर स्वर्गीय लल्ली देवी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान समाजवादी पार्टी के कई विधायक भी मौजूद रहे। परिवार जनों एवं आए हुए अतिथियों से मुलाकात के उपरांत पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए पूर्व सांसद ने बताया कि इस परिवार से नेताजी का बहुत पुराना लगाव रहा है, आज हम अपने परिवार के बीच आए हैं। 2024 चुनाव को लेकर उन्होंने बताया कि आज देश प्रदेश के सामने बहुत सारी चुनौतियां है। समाजवादी पार्टी तथा नेता जी अखिलेश यादव लगातार इस पर विचार कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी बेरोजगारी महगाई, किसानों की समस्या ,गरीबों की समस्या हर समस्या के प्रति ना केवल गंभीर है बल्कि हर स्तर की लड़ाई लड़ने की तैयारी कर रही है। जनता का आशीर्वाद लेकर पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ेगी। बुलडोजर पर बोले कि सबसे पहले भाजपा के लोग बताए कि कितने माफियाओं के घर पर बुलडोजर चलवाया, कितने घरों को गिराया। उन माफियाओं की लिस्ट कब जारी करेंगे ।बिना न्यायिक प्रक्रिया के किसी के घरों पर बुलडोजर चलवाना गलत है। प्रयागराज की घटना पर बोले की मामले में कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन जिस तरह से आज बुलडोजर की कार्यवाही हो रही है वह गलत है। उन्होंने महंगाई पर कहा कि वह लोग कहां गए जो 2014 में गैस सिलेंडर लेकर सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे थे। उस समय गैस सिलेंडर की कीमत 450 रुपये थी और आज महंगाई इतनी बढ़ी है कि गैस सिलेंडर के दाम 1186 हो गए। इनके सिलेंडर वाले नेता आज कहां है। सरकार जातिगत जनगणना से क्यों डर रही है। पूरे देश के लिए जातिगत जनगणना बहुत महत्वपूर्ण है। भाजपा के लोग कहते हैं सबका साथ सबका विकास। जब जातिगत जनगणना हो जाएगी तब प्रत्येक जाति के लोगों को अंदाज़ लग जाएगा कि भाजपा की सरकार में किसके साथ न्याय हो रहा है और किसके साथ अन्याय तथा किसके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। समाज में सभी वर्ग को न्याय दिलाने के लिए जातिगत जनगणना बहुत जरूरी है। इस मौके पर आलम बदी, राकेश पांडे, श्याम बहादुर यादव, कमला यादव, बेचई सरोज, राजपाल कश्यप, नंदकिशोर यादव, हरि प्रसाद दुबे, माता प्रसाद पांडे, दुर्गा यादव, नफीस अहमद, रामवृक्ष यादव, आरपी सिंह, लालजी वर्मा, हीरालाल यादव, दरोगा सरोज, बृजराज सोनकर, प्रेमा यादव, पूजा पटेल, चंद देवराम करैली, राम अचल राजभर, त्रिभुवन दत्त, हवलदार यादव, ओमप्रकाश सिंह सहित बड़ी संख्या में सपा समर्थक एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।