मुबारकपुर, आजमगढ़। न्यायालय के आदेश पर सोमवार को राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस बल के साथ ग्राम सभा गजहड़ा में चरागाह की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को जेसीबी से हटाने के साथ ही जुर्माना के तौर पर 19421 रूपए की वसूली भी की। इस टीम में नायब तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह, कानूनगो अम्बरिश सिंह, व लेखपाल विनय सिंह आदि शामिल थे। ग्राम सभा गजहड़ा में पशुचर गाटा संख्या 906, बाहा 1725 और कब्रिस्तान 1739 पर गांव के ही कुछ लोगों द्वारा कब्जा किया गया था जिसे आज राजस्व विभाग की टीम ने जेसीबी से हटा कर शेष लोगों को नोटिस देकर दो दिन के अंदर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया है। इस कारवाई से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।