अतरौलिया, आजमगढ़। नगर पंचायत स्थित आरएस कान्वेंट स्कूल का 13 वां वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता राणा प्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित किया तत्पश्चात विद्यालय के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना, मां सरस्वती डांस प्रस्तुत कर वार्षिकोत्सव का शुभारंभ किया गया। विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा 41 सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गए जिसमें डांस, नाटक, गीत, ग्रूप डांस आदि प्रस्तुति दी गई, जिसमें एलकेजी के बच्चों द्वारा कोका कोला डांस आए हुए लोगों का मन मोह लिया। वही ड्रामा में कक्षा आठ के बच्चों द्वारा सुदामा के सजीव चित्रण पर लोगों की आंखें नम हो गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सबसे आकर्षण का केंद्र कक्षा आठ और कक्षा 7 के बच्चों ने हॉरर डांस (भूत डांस) कर खूब वाहवाही लूटी। इसी क्रम में विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने अलग-अलग ग्रुप द्वारा डांस प्रस्तुत किए जिसमें उपस्थित हजारों की संख्या में अभिभावकों ने देर रात तक कार्यक्रम का आनंद उठाया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य भाजपा नेता धर्मेंद्र सिंह सायं लगभग 7ः30 बजे बिलम्ब से कार्यक्रम में उपस्थित हुए जहां विद्यालय के प्रबंधक राणा लाखन सिंह द्वारा बुके व अंग वस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया। तत्पश्चात अपने उद्बोधन में धर्मेंद्र सिंह ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए महिला सशक्तिकरण तथा शिक्षा के स्तर में और गुणवत्ता लाने की बात कही। यह कार्यक्रम देर रात तक बड़े ही धूमधाम से चलता रहा। इस मौके पर प्रबंधक राणा लाखन सिंह विद्यालय की प्रिंसिपल ऋतु सिंह ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। मौके पर जय प्रकाश पांडे, जितेंद्र सिंह गुड्डू, रमेश सिंह रामू, धर्मेंद्र निषाद राजू, सुनील पांडे, लालजी सिंह, पशुपतिनाथ सिंह, अभिषेक सिंह सोनू, हर्षित सिंह, रामचंद्र जयसवाल, महेंद्र यादव, श्याम बिहारी चौबे, दिनेश मद्धेशिया, विवेक जायसवाल, विनोद राजभर, नीरज मिश्रा, सुनील तिवारी, अजय कुमार सिंह समेत लोग उपस्थित रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.