रिपोर्ट, राजेश सिंह

अतरौलिया, आजमगढ़। थाना क्षेत्र के भीखपुर, गांव में आज सुबह बिजली के तार को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए और देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें एक पक्ष के 6 लोग तथा दूसरे पक्ष के 2 लोग बुरी तरह जख्मी हुए। घायलों में मुख्य रूप से प्रथम पक्ष की तरफ से प्रियांशु पुत्र बालचंद उम्र 18 वर्ष, अंगलेश पुत्र लाल धर 18 वर्ष ,अंशिका पुत्री बालचंद 15 वर्ष ,किस्मती पत्नी लाल धर 58 वर्ष, सरिता पत्नी अजय 32 वर्ष ,संतराजी पत्नी राजमनि 50 वर्ष बुरी तरह से घायल हुए तो वहीं दूसरे पक्ष से त्रिभुवन पुत्र बुहु 60 वर्ष, हृदय कुमार पुत्र त्रिभुवन 35 वर्ष को चोट लगी। स्थानीय थाने पर दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर दी गई है। पुलिस ने दोनों पक्षों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया जहां घायलों का इलाज का चल रहा है। वही पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।