रिपोर्ट, राजेश सिंह 

अतरौलिया, आजमगढ़। अमर शहीद राजा जय लाल सिंह सौ शैय्या संयुक्त जिला चिकित्सालय अतरौलिया के गेट के बाहर दुकान, मेडिकल स्टोर आदि संचालित होता है लोगो द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया है, जिसकी वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम की स्थिति बनी रहती है जिसकी वजह से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है उसे हटवाने के लिए सीएमएस डॉ० एसके ध्रुव ने उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर व थानाध्यक्ष अतरौलिया को पत्र लिखा है। मीडिया से बातचीत के दौरान सीएमएस ने बताया कि अस्पताल के बाहर दुकान व मेडिकल स्टोर लगाकर अवैध तरीके से अतिक्रमण किया गया है। अस्पताल के बाहर आए दिन निजी वाहन खड़े होते हैं जिसके वजह से गंभीर रोगियों को अस्पताल गेट से अंदर आने में समस्या झेलनी पड़ती है, वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटना का भी भय बना रहता है। मैंने इस संबंध में फरवरी माह में पत्र लिखा था लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। आज मैंने एसडीएम बूढ़नपुर और थानाध्यक्ष अतरौलिया को पत्र लिखा है। मैंने एसडीएम बूढ़नपुर से फोन पर बात करने की कोशिश की तो उनका फोन नहीं उठा। उन्होंने कहा कि प्रशासन जल्द से जल्द अवैध अतिक्रमण हटवाए ताकि लोगों को कोई असुविधा न हो। बता दें कि कभी-कभी इन वाहनों के खड़े होने से जाम लग जाता है और एंबुलेंस तक को रास्ता नहीं मिलती है। इस समस्या को देखते हुए दिनांक 20 फरवरी 2023 को सीएमएस द्वारा थानाध्यक्ष अतरौलिया को पत्र लिखा गया था। लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब एक बार फिर से सीएमएस ने एसडीएम बूढ़नपुर व थानाध्यक्ष अतरौलिया को पत्र लिखकर अवगत कराया है और जल्द से जल्द अस्पताल के गेट से अतिक्रमण हटवाने की मांग की है।