रिपोर्ट, जितेंद्र बर्मा
मऊ। मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय ने मंगलवार को अपने गोरखपुर से वाराणसी विन्डो ट्रेलिंग संरक्षा निरीक्षण के क्रम में मऊ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। मऊ स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्लेटफार्म पर लगे विभिन्न स्टालों का लाइसेंस एवं प्रोडक्ट की एक्सपायरी डेट की जाँच की। तदुपरांत उन्होंने स्टेशन पर स्थित महिला एवं पुरुष प्रतीक्षालयों, वीआईपी वातानुकूलित लाउंज, स्वचालित सीढ़ियों, पे एंड यूज़ शौचालय एवं पैदल उपरिगामी पुल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरान्त उन्होंने पैदल उपरिगामी पुल का विस्तार कर सेकेण्ड एंट्री गेट तक करने का निर्देश दिया। इसके बाद उन्होंने मऊ स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया को फिर से संवारने। मऊ से यात्रा करने वाले यात्रियों को यहां आने पर एक बड़े शहर के स्टेशन पर आने का अहसास कराने के लिए स्टेशन के सुदृढ़ीकरण और सुंदरीकरण करने की कार्य योजनाओं पर चर्चा की। तदुपरान्त मंडल रेल प्रबंधक अपनी निरीक्षण स्पेशल से विन्डो ट्रेलिंग संरक्षा निरीक्षण के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ़्रा) राहुल श्रीवास्तव, मुख्य परियोजना प्रबंधक(गतिशक्ति) कौशलेश सिंह, उप मुख्य इंजीनियर(गतिशक्ति) आईसी सुभाष, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-1 ऋषि श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-2 सत्यम सिंह, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी आशुतोष शुक्ला, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) पंकज केसरवानी एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे।