रिपोर्ट, अबुल फैज
मुबारकपुर, आजमगढ़। मुबारकपुर विधानसभा के अन्तर्गत विकास खण्ड कार्यालय सठियांव मुख्यालय पर मंगलवार को सपा विधायक अखिलेश यादव ने सीसी रोड का वस्त्र हटाकर लोकार्पण किया। सीसी रोड निर्माण 5 लाख चार हजार रुपए की लागत से कराया गया। सठियांव चौराहा से रेलवे स्टेशन मार्ग पर स्थित प्राथमिक विद्यालय में विधायक निधि से सीसी रोड का निर्माण कराया गया। अब सड़क से खण्ड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय तक आवागमन में सुविधा हो गई। आने जाने के लिए रोड से लेकर अन्दर तक काफी खराब था। यह विद्यालय जहां विधायक अखिलेश यादव ने प्राथमिक शिक्षा प्राप्त की थी। विधायक ने नव निर्मित सीसी रोड का लोकार्पण करते हुए कहा कि आज मुझे इस बात खुशी हो रही है। जहां मैने प्राथमिक शिक्षा पाई थी। वहां मुझे विधायक बनने के बाद विकास कार्य शुरुआत करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। आगे भी इस विद्यालय के लिए समर्पण भावना से सजाने संवारने का काम करता रहूंगा। शिक्षा ही विकास का मार्ग का प्रशस्त करता है। मेरी हार्दिक इच्छा है कि यह विद्यालय काफी तरक्की करे और यहां से पढ़कर लोग अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण करें मेरी विधायक ही नहीं बल्कि और बुलंदी पहुंचकर देश की सेवा अपना योगदान दे। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र कुमार यादव, अवर अभियंता विपिन वर्मा, डायट प्रवक्ता प्रीति गौंड, एआरपी, नंद लाल यादव, प्रधान अमित राय, प्रधानाध्यापक संतोष यादव, सरिता यादव, श्वेता श्रीवास्तव, शिवांगी राय, प्रगति श्रीवास्तव, सुनीता तिवारी, रीना यादव, किरण यादव, अंजूबाला सिंह, इंद्रकला, बंदना, अर्चना सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।