(फूलपुर)। फूलपुर तहसील क्षेत्र के अंबारी पाण्डेय का पूरा गांव निवासी पत्रकार सिध्देश्वर पाण्डेय की मां विद्यावती पाण्डेय 78 वर्ष पत्नी त्रिलोकीनाथ पांडेय का सोमवार की रात निधन हो गया। स्व विद्यावती पाण्डेय कई दिनों से बीएचयू में भर्ती थी। मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार महर्षि दुर्वाषा की तपोस्थली दुर्वाषा धाम पर किया गया। मुखग्नि एकलौते पुत्र पत्रकार सिध्देश्वर पाण्डेय द्वारा दी गयी। दुखद घटना की सूचना पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा रहा। त्रिलोकीनाथ पांडेय सेवानिवत्त शिक्षक के साथ ही समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता है।पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह यादव, दैवज्ञ दुर्वाषा मंडल मुन्ना बाबा,डा सुरेश यादव,माध्यमिक शिक्षक संघ के परशुराम यादव,प्रदीप कुमार,सर्वेश्वर पांडेय,क्षज्ञानेश्वर पांडेय, प्राथमिक शिक्षक संघ के चंद्रभान यादव,इन्द्रासन पांडेय,रमाकांत मिश्र, प्रधान अमित जायसवाल, राम अवतार यादव, सूरज अग्रहरि, पत्रकार बिरेन्द्र यादव, बिबेकनन्द पाण्डेय, तहसील के सभी पत्रकार मौजूद थे।