रिपोर्ट, मोहम्मद अकलेन

फूलपुर, आजमगढ़। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से सटे अंडिका, खुरचंडा, बखरिया, छज्जोपट्टी गांव की भूमि को बिना सूचना दिये प्रशासन द्वारा अवैध ढंग से किसानों की भूमि का सर्वे किये जाने के विरोध में मंगलवार को पूर्वांचल किसान युनियन के महासचिव वीरेंद्र यादव के नेतृत्व में किसानों ने विरोध में एसडीएम को ज्ञापन सौपा। वीरेंद्र यादव ने कहा कि पिछले दिनों शासन ने पूर्व सूचना के बिना 4 गाड़ियों में तैनात अधिकारी और स्थानीय राजस्वकर्मियों के साथ सर्वे किया जा रहा है जो संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। इसके चलते किसान अपनी जमीन के अधिग्रहण हो जाने के डर से भयभीत हैं क्योंकि एक्सप्रेसवे के निर्माण के दौरान बड़े पैमाने पर जमीन हड़पी जा चुकी है। प्रशासन द्वारा की जा रही इस कार्यवाही से किसानों में असन्तोष है। ज्ञापन देने वालों में पूर्वांचल किसान यूनियन के महासचिव वीरेंद्र यादव, किसान नेता राजीव यादव, निशांत राज, अवधेश यादव, विनोद यादव, नंदलाल यादव, चंद्रजीत यादव, बिंदु भारती, कमलेश, ललन प्रसाद, चमेली देवी, गीता, संजय कुमार, इंद्रावती, मोहम्मद बदरे आलम आदि मौजूद रहे।