Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
रिपोर्ट, आनंद गौड़
सगड़ी/आजमगढ़ : जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के मोलनापुर गोडारी गांव के पेट्रोल पंप के पास मंगलवार की भोर में लगभग 05 बजे बाइक से आजमगढ़ से अजमतगढ़ के मेघई खास गांव जा रहा था कि खड़ी ट्रक में टक्कर मार दी। जिससे विजय बहादुर पुत्र त्रिभुवन उम्र 33 साल निवासी अराजी मलह पुरवा थाना महाराजगंज की मौके पर मौत हो गयी।जबकि बाइक पर बैठी बालिका मामूली रूप से घायल हो गयी। दुर्घटना होने के उपरांत ट्रक चालक फरार हो गया।शव को पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।जबकि सोमवार की देर शाम लगभग 9:00 बजे रिश्तेदारी से लौट रहे अंकित सिंह पुत्र राम जन्म सिंह थाना सिधारी आजमगढ़ बाइक खड़ी करके सामान लेने जा रहा था कि उसी दौरान पीछे से आए अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे पुलिस ने एंबुलेंस के द्वारा सदर हॉस्पिटल भेजवा दिया। जहाँ गंभीर अवस्था में इलाज चल रहा है।