(रौनापार) आजमगढ़ । रौनापार थाना क्षेत्र स्थित माहुल चौकी प्रभारी बंसराज सिंह ने अपने हमराहियों के साथ पिकअप में गाय और बछड़ा को लादकर ले जा रहे 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार आरोपियों में विजय शंकर यादव पुत्र स्व0 बब्बन यादव नि0 ग्राम सरया डोमवा थाना पकड़ी जनपद बलिया, मोनू उर्फ अविनाश पुत्र अजय सिंह नि0 ग्राम आसन थाना सुखपूरा जनपद बलिया, शिवाजी यादव S/O रामदेव नि0 ग्राम आसन थाना सुखपूरा जनपद बलिया, प्रियांसु यादव S/O संजय यादव नि0 ग्राम पचखोरा थाना सुखपूरा जनपद बलिया, अंकित यादव पुत्र कुवँर यादव नि0 ग्राम पचखोरा थाना सुखपूरा जनपद बलिया शामिल हैं। इनके पास से 6 गाय, 5 बछड़ा, एक पिकअप, दो मैजिक वाहन बरामद पुलिस ने किया है, बता दें कि दिनाँक-14.03.2023 को चौकी प्रभारी महुला उपनिरीक्षक वंशराज सिंह हमराहीयों के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे, कि मुखबीर खास ने सूचना दिया गया कि रौनापार की तरफ बन्धा रोड से होकर दो पीकप एंव मैजिक में कुछ तस्करों द्वारा कुछ गायो एंव बछड़ो को निर्दयता पूर्वक लादकर महुला डगरा की तरफ आ रहे है। इस सूचना पर चौकी प्रभारी महुला वंशराज सिंह द्वारा क्षेत्र में भ्रमणशील उ0नि0 ओमप्रकाश सिह मय हमराह को साथ लेकर महुला चौकी बंधे के पास से 2 पिकअप व 1 मैजिक से सवार 5 अभियुक्तों को समय 14.10 बजे गिरफ्तार किया गया। इन आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत जेल भेज दिया