पत्रकारों के ऊपर हुए फर्जी तरीके से मुकदमे को लेकर पुलिस अधीक्षक ने लिया मामले को संज्ञान में तरित्व कार्यवाही का दिए निर्देश

आजमगढ़। रानी की सराय थाने मे पुलिस प्रशासन द्वारा पत्रकारों के ऊपर फर्जी तरीके से मुकदमा लिखे जाने के बाद पत्रकारों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के द्वारा त्वरित कार्रवाई देखने को मिली है जिसमें कि उन्होंने एसपी सिटी को तत्काल निर्देशित किया कि मामले की जांच कर 21 मार्च 2023 के पहले की जांच कर फर्जी तरीके से फंसाया गए मुकदमे में पत्रकारों के नाम को बाहर निकाला जाए ताकि देश का चौथा स्तंभ निष्पक्षता से अपनी कलम चला सके। इसी मामले में बुधवार को एसपी सिटी कार्यालय पर राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के जिला अध्यक्ष कमल सिंह यादव को बुलाकर बयान लिया गया ताकि मामले की निष्पक्षता पूर्वक जांच कर विधिक कार्रवाई हो सके। राष्ट्रीय पत्रकार संघ के प्रदेश संगठन मंत्री बिनोद कुमार सिंह ने कहाकि फर्जी तरीके से फंसाए गए पत्रकारों को बरी करने के साथ ही दोषी पाए गए पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित भी किया जाए ताकि हम पत्रकार साथी निष्पक्षता पूर्वक अपनी कलम को चला सके। रा.पत्रकार संघ भारत के जिलाध्यक्ष कमल सिंह यादव ने कहा कि दोषी पाए गए पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही नहीं होती है तो रा.पत्रकार संघ भारत का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी बात को रखने का काम करेंगे।